गारमेंट्स दुकान में भड़की आग से मचा हड़कंप, लाखों की क्षति

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में भीषण अग्निकांड हो गया। लक्सर में देर रात एक गारमेंट्स की दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की ऊंची लपटें देखते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण तो पा लिया, लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला: सुप्रीम कोर्ट का फैसला टला, इस दिन होगी अगली सुनवाई

घटना लक्सर के मेन बाजार की है, जहां शिव कुमार की गारमेंट्स दुकान अचानक आग की चपेट में आ गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में लाखों रुपये का माल खाक हो गया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की संभावित वजह बताया जा रहा है।

दुकानदार शिव कुमार के मुताबिक, वह रोज की तरह दुकान बंद कर घर गए थे। रात करीब 9 बजे पड़ोसी मनीष ने उन्हें फोन कर बताया कि दुकान से धुआं और लपटें उठ रही हैं। शिव कुमार जब दुकान पहुंचे तो आग विकराल रूप ले चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-नैनीताल पुलिस अश्व दल में शामिल अश्व रूबी ने 14 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, नम आंखों से शोक सलामी देकर ससम्मान किया विदा

पड़ोसी मनीष ने बताया कि वह सो रहे थे तभी जलने की गंध आई। बाहर देखने पर धुआं और आग की तेज लपटें दिखाई दीं। उन्होंने तुरंत पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग का रूप इतना बड़ा था कि कोई भी उसे रोक नहीं सका।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के राजभवन का बदल गया नाम

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और लंबे प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया था, जिससे भारी नुकसान हो गया।

Ad_RCHMCT