भाई दूज की खुशी मातम में बदली, खाई में गिरी कार और लगी आग, तीन की मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में भैया दूज पर भयावह हादसा हो गया। भाई दूज के मौके पर चमोली के गोपेश्वर-पोखरी रोड पर एक कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई और उसमें आग लग गई। इस हादसे में एक दंपती और उनके एक बेटे की जलकर मौत हो गई, जबकि उनका दूसरा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई — 200 लीटर कच्ची शराब बरामद, 1000 किलों लाहन नष्ट, तीन गिरफ्तार, वीडियो

जानकारी के मुताबिक, अरविंद त्रिपाठी और उनकी पत्नी अनिता त्रिपाठी अपने दो बेटों — अनन्त त्रिपाठी (22 वर्ष) और अम्बुज त्रिपाठी (25 वर्ष) — के साथ पोखरी के विशालपाव गांव गए थे, जो अनिता का मायका है। वे वहां से वापस लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: 315 बोर के तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार

रास्ते में गोपेश्वर-पोखरी रोड पर कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और खाई में जा गिरी। कार खाई में गिरते ही उसमें आग लग गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में अरविंद, अनिता और अनन्त त्रिपाठी की मौत हो गई, जबकि अम्बुज गंभीर रूप से घायल है और इलाजाधीन है।

Ad_RCHMCT