बागेश्वर
कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से छह किलो से अधिक चरस बरामद की और बरामद चरस की अनुमानित कीमत छह लाख रूपये से अधिक आंकी गयी है।
पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बुधवार को यहां बताया कि पुलिस टीम ने गत मंगलवार को जांच के दौरान सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(एआरटीओ) कार्यालय,बागेश्वर के निकट एक युवक जगदीश सिंह कोरंगा (24) के कब्जे से 6 किलो 470 ग्राम अवैध चरस बरामद की और बरामद चरस की अनुमानित कीमत छह लाख सैंतालीस हजार दो सौ रूपये आंकी गयी है।
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-GirijaParamedical.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-RenaissanceCollege-4.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-TulsiPustakBhandar.jpeg)