रामनगर – सोहेल कुरेशी पुत्र मतीन कुरेशी निवासी खताडी रामनगर के कोतवाली रामनगर में आकर एक तहरीर दी गई कि अज्ञात चोरों द्वारा मोना उर्फ संजना के घर पूछडी रामनगर से एक एलईडी टीवी 32 इंच सैमसंग कंपनी तथा एक गैस सिलेंडर चोरी किए जाने के संबंध में तहरीर दी गई उक्त तहरीर के आधार पर अब्दुल कलाम प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के द्वारा तत्काल कोतवाली रामनगर में मुकदमा अपराध संख्याः- 657/2020 धाराः- 380/457/411/34 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा पता रस्सी सुराग रस्सी कर उक्त घटना में प्रकाश में आए दोनों व्यक्ति 1- मोहम्मद वाजिद पुत्र याके हाजी निवासी सेहाखेड़ा करीमपुर थाना टांडा बदली रामपुर यूपी हाल निवासी श्मशान घाट के पास गुलरघाटी थाना रामनगर नैनीताल,2- साकिर अली पुत्र अलार्म अली निवासी श्मशान घाट के पास गुलरघाटी थाना रामनगर नैनीताल को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी किया गया सामान एक LED TV 32 इंच (सैमसंग कंपनी) एक गैस सिलेंडर बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम मे उ0नि0 श्री अनिल आर्य,कानि0 ना0पु0 गगन भंडारी,कानि0 ना0पु0 बलवीर सिंह मौजूद रहे।