रामनगर में जनसुनवाई शिविर आयोजित, 115 शिकायतें प्राप्त – अधिकांश समस्याओं का हुआ मौके पर समाधान

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchalरामनगर, 23 मई – रामनगर तहसील के राजकीय इंटर कॉलेज जस्सागाजा में शुक्रवार को जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में एक दिवसीय जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। पूर्वाह्न 11 बजे से शाम 6 बजे तक चले इस जनसुनवाई में कुल 115 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।


जनसुनवाई में पेयजल से जुड़ी समस्याएं प्रमुखता से सामने आईं, जिनमें जल जीवन मिशन के तहत छूटे घरों को जल कनेक्शन देने और अधूरी पाइपलाइनों को पूर्ण करने की मांग शामिल थी। जिलाधिकारी ने इस संबंध में पेयजल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों को 10 दिन के भीतर मौके पर जाकर निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- अनियंत्रित ऑल्टो खाई में गिरी, चालक समेत दो की मौके पर मौत


खनन वाहनों से हो रही समस्याएं भी उठीं, जिनमें ग्रामीणों ने ओवरलोड वाहनों के गांव की आबादी से होकर गुजरने से हो रहे हादसों पर चिंता जताई। जिलाधिकारी ने जिला खान अधिकारी को क्षेत्र में तीन दिन तक लगातार भ्रमण कर अवैध वाहनों पर कार्रवाई करने और बैरियर लगाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही खनन सामग्री परिवहन के लिए वैकल्पिक मार्ग तलाशने हेतु संबंधित विभागों को एक सप्ताह में संयुक्त सर्वे कर रिपोर्ट देने को कहा।


शिक्षा, पेंशन और सिंचाई से जुड़ी समस्याएं भी आईं सामने
शिविर में शिक्षा विभाग से जुड़ी शिकायतों पर जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। खंड शिक्षा अधिकारी के भ्रमण न करने पर जांच के आदेश दिए गए। वहीं एक विधवा महिला को पेंशन न मिलने की शिकायत पर समाज कल्याण विभाग को तत्काल आवेदन भरवाकर पेंशन स्वीकृति की प्रक्रिया शुरू करने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-रामनगर मे गर्लफ्रेंड के विवाद में युवक की हत्या, मुख्य आरोपी सहित छह दबोचे गए


पेयजल टैंक से हो रहे रिसाव से किसान की जमीन क्षति पर त्वरित कार्रवाई कर समाधान कराया गया। नगर पालिका क्षेत्र में फर्जी प्रमाण पत्रों की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने जांच कर गलत प्रमाण पत्रों को निरस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही सड़क सुरक्षा में बाधक टेलीफोन खंभों को हटाने के लिए दूरसंचार विभाग को 10 दिन की समयसीमा दी गई।


विभागों ने लगाए स्टॉल, सरकारी योजनाओं की दी जानकारी
शिविर में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर आम जनता को योजनाओं की जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 64 लोगों की जांच कर मुफ्त दवाएं वितरित की गईं, आयुर्वेदिक विभाग ने 25 लोगों का उपचार किया। खाद्य विभाग ने 16 राशन कार्डों का सत्यापन किया, जबकि कृषि विभाग ने 60 किसानों को उपकरण वितरित किए।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने किया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान


जनसुनवाई में उपस्थित रहे जनप्रतिनिधि और अधिकारी
शिविर में विधायक रामनगर दिवान सिंह बिष्ट, कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, ग्राम जस्सागांजा की प्रशासक निधि महरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए।

Ad_RCHMCT