बिग ब्रेकिंग-मुख्यमंत्री के निर्देश पर नैनीताल में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर: हत्या के आरोपी को मृत दिखाकर जारी किया गया मृत्यु प्रमाण पत्र, एफआईआर दर्ज

ख़बर शेयर करें -


Corbetthalchal नैनीताल, उत्तराखंड:
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देश पर जनपद नैनीताल में चलाए जा रहे व्यापक सत्यापन अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के सख्त निर्देशों पर बनभूलपुरा थाना पुलिस ने एक गंभीर मामले में कार्यवाही करते हुए फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र घोटाले का खुलासा किया है।


शिकायत के अनुसार, बनभूलपुरा कब्रिस्तान कमेटी के कुछ पदाधिकारियों द्वारा भारी रकम लेकर जीवित व्यक्तियों और अन्य राज्यों में मृत लोगों के नाम पर कूटरचित रसीदें तैयार की जा रही थीं। इन रसीदों के आधार पर हल्द्वानी नगर निगम से फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कराए गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः यहां इन अधिकारियों के हुए तबादले


जांच के दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जिसमें हत्या के एक आरोपी — जिसे अदालत द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है और वह वर्तमान में जमानत पर है — को मृत दिखाकर उसका मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया।


इस गंभीर मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त संदिग्ध मामलों की गहन जांच के निर्देश दिए गए। आरोपों की पुष्टि के बाद नगर निगम हल्द्वानी को विस्तृत रिपोर्ट भेजी गई।

यह भी पढ़ें 👉  Udham Singh Nagar- भरोसे का कत्ल, मौसेरे मामा ने किया नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार


नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं रजिस्ट्रार (जन्म एवं मृत्यु) श्री मनोज कांडपाल की तहरीर पर बनभूलपुरा थाना में कब्रिस्तान कमेटी के पदाधिकारी इकबाल अंसारी, उनके पुत्र तनवीर अहमद एवं अन्य के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।


जारी है सत्यापन अभियान
प्रेस बाइट में एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले में फर्जी दस्तावेजों—जैसे कि फर्जी आधार कार्ड, मृत्यु प्रमाण पत्र, रजिस्ट्री आदि—के खिलाफ विशेष सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा इन मामलों में गंभीरता से जांच की जा रही है।
उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। ऐसे फर्जीवाड़े किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम बाईपास की सारी आपत्तियां हुई दूर, गुलाब घाटी हेतु वन भूमि उपलब्ध


“हम सभी की सुरक्षा और सत्यता सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्ध हैं।”
– प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल

Ad_RCHMCT