रामनगर महाविद्यालय में चलाया गया रोजगार अभियान (60 छात्रों ने किया आवेदन)

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal.in

रामनगर-पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के द्वारा रोजगार अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत एनआईआईटी लिमिटेड द्वारा एक्सिस बैंक लिमिटेड के लिए शाखा संबंध अधिकारी (ग्रेड-सहायक प्रबंधक) पद में प्लेसमेंट हेतु महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में कैरियर सेमिनार आयोजित किया गया। इस पद के लिए वार्षिक पैकेज राशि 4.46 लाख रुपये निर्धारित है।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे ने की।

उन्होंने छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु इस रोजगार अभियान को अति प्रासंगिक कहा।सत्र के दौरान एक्सिस बैंक में करियर के अवसरों, बैंकिंग क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं और भर्ती प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा की गई। एक्सिस बैंक के लिए कुल 60 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया। चयनित अभ्यर्थियों को आगामी चरणों में इंटरव्यू और ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए आमंत्रित किया जाएगा।इस रोजगार अभियान के आयोजन से छात्र-छात्राओं में उत्साह देखने को मिला। उन्होंने इसे अपने करियर को सशक्त बनाने का बेहतरीन अवसर बताया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः कांग्रेस ने इन्हें सौंपा महत्वपूर्ण पद

महाविद्यालय के कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ.अनुराग श्रीवास्तव ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता जताई। काउंसलिंग सत्र में छात्र छात्राओं ने रोजगार सम्बन्धित विभिन्न प्रश्नों को पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया।इस अवसर पर कैरियर काउंसलिंग

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः दंपती की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत

प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ.अनुराग श्रीवास्तव,गृह विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ.लोतिका अमित, एनआईआईटी आईएफबीआई के नेशनल हेड आशीष अमलावर एवं आशुतोष शुक्ला, देवभूमि ग्लोबल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक कमलेश कुमार जोशी एवं रजनीश कुमार आर्य, तथा मार्केटिंग ऑफिसर रविंद्र सिंह नेगी व डॉ.डी.एन.जोशी मौजूद रहे।