जिलाधिकारी की छापेमारी में नगर निगम के इतने कर्मी मिले अनुपस्थित, होगा एक्शन

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों की मनमानी रोकने के लिए बुधवार को अभियान चला गया। इस क्रम में हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने नगर निगम कार्यालय में छापेमारी की और इस दौरान 73 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। यह छापेमारी 10:10 बजे सुबह की गई थी। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोकने और उनसे स्पष्टीकरण लेने के आदेश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में एक बार फिर टलेंगे ये प्रस्तावित चुनाव

इस दौरान जिलाधिकारी ने सूचना का अधिकार से संबंधित पटल का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि रजिस्टर को अपडेट किया जाए तथा सभी प्रविष्टियां सही ढंग से अंकित की जाएं। उन्होंने अन्य पटलो के निरीक्षण में यह भी सुनिश्चित किया कि पत्रावलियों को सुरक्षित और संरक्षित रखा जाए।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आदेश दिया कि फील्ड कर्मियों की कार्य प्रणाली पर कड़ी नजर रखी जाए और शहर में सफाई व्यवस्था को विशेष ध्यान में रखा जाए। इसके अलावा, उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि नगर निगम के रूटीन कार्य किसी भी दशा में प्रभावित न हों।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आप की प्रदेश सचिव ने छोड़ा पद और पार्टी

इसके साथ ही, जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आदेश दिए कि वे बिना स्वीकृत अवकाश के कार्यालय से अनुपस्थित न रहें। उन्होंने यह भी कहा कि सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्धारित समय से पहले कार्यालय पहुंचना होगा। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि भविष्य में समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जाएगा और अनुपस्थित पाए गए कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali