यहां खेत में काम कर रही थी महिला, अचानक भालू ने बोल दिया हमला, स्थिति गंभीर

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी। थराली में खेत में काम करने गई महिला पर भालू ने हमला बोल दिया। जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर गुल सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह महिला को भालू के चंगुल से मुक्त कराया। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अस्पताल से एयरलिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर- सीएम धामी का औचक निरीक्षण: थानेदार अनुपस्थित मिलने पर तत्काल लाइन हाजिर, पुलिस महकमे में हड़कंप

जानकारी के अनुसार जिले के थराली में रहने वाली 40 वर्षीय सरोजनी देवी पत्नी संतोष खेतों में काम कर रही थी। बताया जाता है कि इस बीच एकाएक उस पर भालू ने हमला कर दिया। इस पर महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके की तरफ दौड़ पड़े।

यह भी पढ़ें 👉  पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर वाणिज्य  विभाग की शोध छात्रा प्रतिभा शाह को पी.एच.डी. उपाधि

ग्रामीणों ने किसी तरह महिला को भालू के चंगुल से मुक्त कराया। लेकिन तब तक महिला गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी। उसे प्राथमिक उपचार के लिए सीएससी हर्षिल ले जाया गया है। जहां चिकित्सक महिला की स्थिति गंभीर बता रहे हैं। इस पर उसे  हैली के माध्यम से हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स में भेजने की तैयारी की जा रही है।

Ad_RCHMCT