बिग ब्रेकिंग:-यहाँ बैराज मे शव दिखाई देने की सूचना पर SDRF टीम ने किया शव बरामद।

ख़बर शेयर करें -

जनपद पौड़ी पशुलोक बैराज में दिखाई दिया शव, SDRF टीम ने किया शव बरामद।

शनिवार को थाना लक्ष्मण झूला द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि पशुलोक बैराज एक शव में दिखाई दे रहा है, जिसमे निकालने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- तेज रफ्तार बाइक हुई हादसे का शिकार, एक की मौत

उक्त सूचना पर SDRF टीम मुख्य आरक्षी किशोर कुमार के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई ।

घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ पशुलोक बैराज में उतरकर शव तक पहुँच बनायी। SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुऐ अज्ञात शव को बरामद कर बॉडी बैग में डालकर मुख्य मार्ग तक लाया गया व जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(उत्तराखंड) DGP का बड़ा एक्शन, घटना मे सम्मिलित तीनों पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित, विभागीय कार्यवाही के भी आदेश जारी

रेस्क्यू टीम का विवरण:-मुख्य आरक्षी किशोर कुमार,आरक्षी रविन्द्र सिंह,सुमित तोमर तोमर,आरक्षी नरेंद्र सिंह,फायरमैन सुमित नेगी,चालक दीपक कुमार