बिग ब्रेकिंग-(श्री रामलला विराजमान महोत्सव) आज नहीं कल होगी किशन भगत की भव्य संध्या,आयोजकों ने दी जानकारी,देखिये लाईव

ख़बर शेयर करें -

रामनगर मे चल रहे श्री रामलला विराजमान महोत्सव के आज चौथे दिन उज्जैन से आ रहे किशन भगत अब आज ना आकर कल बुधवार को मधुर कण्ठ से करेंगे प्रभु जय श्री राम का गुणगान।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा अध्यक्ष पद पर सिर्फ एक नाम, महेंद्र भट्ट की ताजपोशी तय

आपको बता दें की आज मंगलवार को किशन भगत की भजन संध्या होनी थी अब मंगलवार को  ना होकर ये भजन संध्या कल बुधवार को होगी।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर मे अवैध तंमचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस सहित 01अभियुक्त गिरफ्तार

आज मंगलवार को श्री राम चरित्र मानश का मंचन किया जायेगा,कल बुधवार को किशन भगत की भजन संध्या होगी।

आयोजकों ने जानकारी देते हुए बताया कि कोहरे के कारण हवाई जहाज लेट होने के कारण यह भजन संध्या कल बुधवार को होगी और आज श्री राम चरित्र मानश का मंचन किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में वार्षिक सेमिनार का आयोजन, बच्चों को दी गई सकारात्मक शिक्षा की प्रेरणा
https://fb.watch/pLfnvRHgLm/?mibextid=2JQ9oc
Ad_RCHMCT