रामनगर मे चल रहे श्री रामलला विराजमान महोत्सव के आज चौथे दिन उज्जैन से आ रहे किशन भगत अब आज ना आकर कल बुधवार को मधुर कण्ठ से करेंगे प्रभु जय श्री राम का गुणगान।
आपको बता दें की आज मंगलवार को किशन भगत की भजन संध्या होनी थी अब मंगलवार को ना होकर ये भजन संध्या कल बुधवार को होगी।
आज मंगलवार को श्री राम चरित्र मानश का मंचन किया जायेगा,कल बुधवार को किशन भगत की भजन संध्या होगी।
आयोजकों ने जानकारी देते हुए बताया कि कोहरे के कारण हवाई जहाज लेट होने के कारण यह भजन संध्या कल बुधवार को होगी और आज श्री राम चरित्र मानश का मंचन किया जायेगा।