खटीमा क्षेत्र में बेहरेमी कत्ल करने वाले अभियुक्त को उधम सिंह नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
शुक्रवार को संदीप पिलख्वाल चौकी प्रभारी मझीला के मोबाईल पर ग्राम प्रधान मझौला महेन्द्र कुमार द्वारा उनकी ग्राम सभा के गांव मझौला में पुरानी पुलिस चौकी के पीछे रहने वाले एक घर में एक युवक की मृत्यु हो गयी, जो संदेहास्पद प्रतीत हो रही थी।
इसकी सूचना पर उपनिरीक्षक संदीप पिलख्वाल मय पुलिस बल के मौके पर रवाना हुए तो मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हैं। घर के आंगन में चार पाई पर मृतक का शव कम्बल से ढका पड़ा हैं मृतक के शव को कब्जे पुलिस लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु नागरिक चिकित्सालय खटीमा भेजा गया।
शनिवार को नेतराम पुत्र रामस्वरुप निवासी गिधौर न्यूरिया जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश द्वारा उसके भतीजे हरीश कुमार को बचपन से पाला पोसा और जब बड़ा हो गया तो उसे अपने मां बाप के पास मझौला भेज दिया हरीश का पिता हमेशा हरीश से नाराज रहता था जिनमें आये दिन लड़ाई झगड़ा होते रहता था।
शुक्रवार को जब हरीश कुमार घर में सो रहा था तो मृतक के पिता हर प्रसाद शराब पीकर आया और दोनों पिता-पुत्र में गाली गलौच हुई, हर प्रसाद द्वारा हरीश कुमार के सिर में धारदार हथियार (कुल्हाडी) से वार कर हत्या कर दिये जाने सम्बन्धी दाखिल की गयी।
दाखिला तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय में एफआईआर नं.-314/2022 धारा 302 आईपीसी बनाम् हर प्रसाद पुत्र नामालूम निवासी मझौला थाना खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक अशोक कुमार के सुपर्द की गयी।
अभियुक्त मृतक का पिता अपने पुत्र की हत्या मौके से फरार हो गया जो लगातार फरार चल रहा था, अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक नगर के सफल पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी खटीमा के निर्देशन, प्रभारी निरीक्षक खटीमा व वरिष्ठ उपनिरीक्षक खटीमा के नेतृत्व में थाना स्थानीय से टीमों का गठन किया गया।
उक्त गठित टीम द्वारा आज बुधवार को अभियुक्त हर प्रसाद पुत्र रामस्वरुप उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम मझौला कोतवाली खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर को पालीगंज से गिरफ्तार कर उसके द्वारा हत्या में प्रयुक्त कुल्हाडी, आला कत्ल बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार अभियुक्त को आज समय से माननीय न्यायालय प्रेषित किया जा रहा हैं।