बड़ी खबर-(रामनगर) मीट प्रकरण के मामले में एक और गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal रामनगर-कोतवाली पुलिस ने बीते 23 अक्टूबर को मांस प्रकरण में वाहन चालक नासिर पर जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी को और गिरफ्तार किया है।कुछ आरोपियों को पुलिस पहले गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर पुलिस ने सभी तथ्य, स्पष्ट किये

नूरजहां पत्नी नासिर निवासी नई बस्ती मोहल्ला गूलरघट्टी के द्वारा अपने पति नासिर के साथ ग्राम छोई में 23 अक्टूबर को हिंदूवादी संगठनों के लोगों पर जानलेवा हमला और मॉब लींन्चिंग का आरोप लगाया था।पुलिस ने पांच नामजद और तीस अज्ञात लोगों पर मुकद्दमा दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें 👉  नए साल के पहले दिन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 62 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट

कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि छोई में हुई घटना में शामिल वांछित आरोपी रोहित आर्य पुत्र जीवन कुमार निवासी टेड़ा रोड रामनगर को रामनगर थाने के पास से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।जल्द ही गिरफ्तारी होगी।

Ad_RCHMCT