रामनगर-कोतवाली पुलिस ने चोरी के एक मामले में तत्परता दिखाते हुए केवल आठ घण्टे में ही चोरी के आरोपी को चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मामले में हरीश सिह रावत पुत्र आनन्द सिह रावत निवासी धरमपुर नफनिया कानिया ने स्वंय के घर में रात्रि के समय में अज्ञात चोर द्वारा दुकान का ताला तोडकर दुकान के अन्दर से पैसे, सिगरेट की डिब्बियां व दो मोबाइल फोन की चोरी होने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी थी।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की खुलासे के लिए टीम का गठन किया था। पुलिस टीम द्वारा कोतवाल अरुण कुमार सैनी के नेतृव में घटनास्थल के आसपास के दायरे के कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की आठ घण्टे की जांच के बाद चोरी की घटना को अंजाम देने वाले युवक को ट्रेस आउट कर लिया।
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी जसविन्दर उर्फ जस्सी पुत्र सुखदेव सिह निवासी मोहननगर मालधन चौड को हरीश की दुकान में की गयी चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह चोरी करने का आदी है। पूर्व में भी चोरी करने के मामले में नैनीताल व ऊधमसिंहनगर से कई बार जेल जा चुका है।
जरूरी पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्यवाही की गई। जहां से उसे कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में हल्द्वानी जेल भेज दिया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई धर्मेन्द्र कुमार, भुवन चन्द जोशी, गोविन्द, अय्युब हुसैन आदि मौजूद रहे।


