बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी की समूह-ख की इस परीक्षा की उत्तरकुंजी Answer Key

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal.in

एतद्वारा सूचित किया जाता है दिनांक 22 से 29 नवम्बर, 2024 को आयोजित ज्येष्ठ वैज्ञानिक सहायक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला (समूह-ख) परीक्षा-2024 (वस्तुनिष्ठ प्रकार) के आठ अनुभागों (प्राक्षेपिकी अनुभाग, भौतिकी तथा वॉइस आइडेन्टिफिकेशन अनुभाग, रसायन, विस्फोटक व विष अनुभाग, नारकोटिक्स एवं साइकोट्रॉपिक्स अनुभाग, जीव विज्ञान एवं डी०एन०ए० अनुभाग, सीरम विज्ञान एवं डी०एन०ए० अनुभाग, प्रलेख परीक्षण अनुभाग तथा कम्प्यूटर फॉरेंसिक अनुभाग) के 8 विषयों के आठ प्रश्नपत्रों की चारों सीरीज (A, B, C & D) की उत्तरकुंजी को उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर अभ्यर्थियों के सूचनार्थ प्रसारित कर दिया गया है। यदि किसी अभ्यर्थी को चारों सीरीज के किसी प्रश्न एवं उत्तर विकल्प पर कोई आपत्ति है तो वह आयोग की वेबसाईट पर Online Answer Key Objection हेतु दिये गये लिंक पर जाकर अपनी आपत्तियों को आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार दिनांक 25 दिसम्बर, 2024 से 31 दिसम्बर, 2024 (समय रात्रि के 23:59:59 बजे तक) तक दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थी द्वारा प्रति-प्रश्न आपत्ति के सापेक्ष निर्धारित शुल्क रू0 50.00 का भुगतान करना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-राष्ट्रीय स्तरीय मैराथन "रेड रन" प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड का गौरवपूर्ण प्रदर्शन

आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध लिंक Online Answer Key Objection के अतिरिक्त ई-मेल, डाक अथवा अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा। उक्त के अतिरिक्त अभ्यर्थी द्वारा अन्तिम तिथि के उपरान्त प्रेषित आपत्तियों तथा प्रति प्रश्न आपत्ति के सापेक्ष निर्धारित शुल्क रू0 50.00 का भुगतान नहीं किये जाने की दशा में प्रस्तुत आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। उत्तर कुंजी के सापेक्ष आपत्ति दर्ज किये जाने से पूर्व आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध दिशा-निर्देश सम्बन्धी विस्तृत विज्ञप्ति पत्रांक 58/69/उ. कु. प्रसा./ ज्येष्ठ वैज्ञा० सहा० मुख्य परीक्षा-2023/गोपन-3/2024-25 दिनांक 24 दिसम्बर, 2024 का अध्ययन अवश्य कर लें।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में हाईवे किनारे पड़ा मिला युवक का शव, जताई जा रही ये आशंका