रामनगर-आज रविवार को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी एवं गर्जिया जोन का शुभारंभ हुआ।बरसात मे बन्द होने के बाद आज फिर पर्यटकों के लिए खुला।बिजरानी जोन का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी द्वारा एवं डॉ धीरज पांडेय, निदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।वहीं गर्जिया जॉन का शुभारंभ ईडीसी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत एवं गोविंद बल्लभ जोशी, उपराजिक द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
इस दौरान पर्यटकों में काफी उत्साह देखा गया और काफी रोमांचित भी दिखे l बिजरानी जोन के अंतर्गत कीचार रोड और जीरो पॉइंट वाच टावर के पास पर्यटकों को वनराज (बाघ) का दीदार हुआ। बाघ का दीदार होने से पर्यटक काफी रोमांचित दिखाई दिए।पहले दिन आज बिजरानी और गर्जिया जोन में सुबह और शाम की पाली में 30-30 वाहनों ने प्रवेश किया।
कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान डॉ धीरज पांडे, निदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व, मदन जोशी, विधायक प्रतिनिधि, अमित कुमार ग्वासीकोटी , पार्क वार्डन, बिंदर पाल, वन क्षेत्राधिकारी बिजरानी, शरद सिंह बिष्ट वन दरोगा, प्रमोद सत्यवली वन आरक्षी तथा स्थानीय नेचर गाइड एवं जिप्सी वाहन चालक आदि उपस्थित थे।