यहां एकाएक पहाड़ी से गिरे बोल्डर, हाईवे क्षतिग्रस्त होने से जाम

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में डबरानी के पास शुक्रवार को पहाड़ी से बोल्डर आ गिरे। इसके चलते गंगोत्री हाईवे क्षतिग्रस्त हो गया। जिस कारण हाईवे करीब एक घंटे बंद रहा। बाद में यातायात सुचारू कराया गया। 

यह भी पढ़ें 👉  डेढ़ लाख उम्मीदवारों की मेहनत पर पलीता, पेपर लीक मामले में घिरी यूकेएसएसएससी 

जानकारी के अनुसार गंगोत्री हाईवे में डबरानी के पास शुक्रवार को एकाएक पहाड़ी से बोल्डर आ गिरे। जिससे हाईवे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बीआरओ की मशीनरी और मजदूरों ने सड़क से बोल्डर हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। वहीं बीआरओ ने समीप के मैदान पर जेसीबी से काटकर वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग बनाया। 

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन से पहले नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन, 128 कबाड़ी, 158 मेडिकल स्टोर, 07 गन शॉप, 187 मोबाइल शॉप की चैकिंग कर 133 के किए चालान

पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर्षिल सहित सोनगाड़, डबरानी और सुनगर में वाहनों को रोका है। जहां से सुविधानुसार वाहनों को छोड़ा जा रहा है। दोपहर तक सुनगर में वाहनों की करीब तीन से चार किमी लम्बी कतार लग गई है।

Ad_RCHMCT