BREAKING- अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी अल्टो,2 घायल,SDRF उत्तराखंड पुलिस ने किया घायलों का सफल रेस्क्यू,देखिये वीडियो।।

ख़बर शेयर करें -

BREAKING- अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी अल्टो ,2 घायल,SDRF उत्तराखंड पुलिस ने किया घायलों का सफल रेस्क्यू।

रविवार को थाना चकराता द्वारा एसडीआरएफ को सूचना प्राप्त हुई कि कोरवा नामक जगह पर एक गाड़ी पलट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बुलेट की तेज आवाज़ से शुरू हुआ विवाद, दो समुदायों में तनाव—इलाके में पुलिस तैनात

उक्त सूचना पर प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट चकराता से मुख्य आरक्षी भरत रावत के हमराह टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम के मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि उक्त वाहन अल्टो UK 07 BH 9987 है जो अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। जिसमे 02 युवक सवार थे, जिन्हे हल्की फुल्की चोटें आई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बड़े खतरे का अलर्ट! शीतलहर से निपटने को प्रशासन की बड़ी तैयारी

एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू करते हुए दोनो घायलों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया व उपचार हेतु 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः संदिग्ध हालात में फंदे पर लटके मिले व्यापारी दंपत्ति के शव

घायलों के नाम –
01 आंचल पुत्री श्री अरूण कुमार। निवासी बसंत बिहार देहरादून।

  1. नितेश निवासी बसंत बिहार देहरादून।
Ad_RCHMCT