कैडेटों ने दिया प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण का संदेश

ख़बर शेयर करें -

रामनगर:-पुनीत सागर अभियान के तहत एनसीसी कैडेटों ने प्राकृतिक जलस्रोतों के संरक्षण का संदेश दिया।79उत्तराखंड बटालियन एनसीसी नैनीताल के कमान्डिंग ऑफिसर कर्नल अजयसिंह के निर्देशों के अनुपालन में पीएनजी महाविद्यालय की 79 यूके बीएन एनसीसी यूनिट ने स्वच्छता अभियान चलाया।

प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर(डॉ.)जी.सी.पन्त ने उत्तराखंड के प्राकृतिक जलस्रोतों पर प्रकाश डालते हुए उनके संरक्षण एवं संवर्धन हेतु कैडेटों का आह्वान किया। एएनओ लेफ्टिनेंट (डॉ.)डी.एन.जोशी ने पुनीत सागर अभियान के उद्देश्य एवं महत्व को बताया।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के मोहित जोशी को राजनीति विज्ञान में पीएचडी की उपाधि

कैडेटों ने कोसी नदी बैराज के पार्क एवं तटीय क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर जनसमाज से प्राकृतिक जलस्रोतों जैसे नदी,झरनों,सरोवर व गधेरों की स्वच्छता एवं संरक्षण की अपील की।पार्क में योग प्रशिक्षक मुरलीधर कापड़ी द्वारा कैडेटों को उत्तम स्वास्थ्य की दृष्टि से विभिन्न योग मूद्राओं का प्रशिक्षण भी दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में संदिग्ध परिस्थितियों मे गोली लगने से युवक की हुई मौत, फैली सनसनी

प्राचार्य प्रोफेसर पन्त व लेफ्टिनेंट डी.एन.जोशी के नेतृत्व में कैडेटों ने महाविद्यालय से कोसी बैराज तक रैली निकालकर स्वच्छ करो स्वच्छ करो,नदियों को स्वच्छ करो आदि नारे लगाकर पुनीत सागर अभियान का प्रचार प्रसार कर जनजागरूकता फैलायी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- शोभायात्रा के चलते शुक्रवार को लागू रहेगा डायवर्जन प्लान

महाविद्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में कैडेट पवन कुमार व कमलजीत सिंह ने रक्तदान भी किया।सीनियर अन्डर ऑफिसर हर्षित बिष्ट,अन्डर ऑफिसर वंश चौहान,रितिका रावत,पंकज कोरंगा सहित समस्त कैडेट उपस्थित रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali