शराब के नशे में लहराकर दौड़ा रहा था कार, पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार, कार सीज

ख़बर शेयर करें -

एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर लापरवाह चालकों पर कसी जा रही है नकेल

शराब के नशे में लहराकर दौड़ा रहा था कार,
भतरौजखान पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार

श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना/चौंकी प्रभारियों/निरीक्षक/उ0नि0 यातायात/प्रभारी इंटरसेप्टर को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले/ओवरलोड/ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग एवं मोबाईल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सहायक वन संरक्षक, लौगिंग अधिकारी एवं वनक्षेत्राधिकारी संयुक्त परीक्षा को लेकर दी अपडेट, पढ़े

अपर पुलिस अधीक्षक  श्री  हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भतरौजखान श्री सुशील कुमार के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस के चौकी प्रभारी भिकियासैंण श्री संजय जोशी द्वारा भिकियासैंण क्षेत्र में चेकिंग की जा रही थी,इस दौरान वाहन सं0- UK18-G-2023 आल्टो कार चालक नवीन चन्द निवासी सल्ट शराब के नशे में लहराते हुए खतरनाक तरीके से कार चलाते हुए पाया गया। चालक को मोटरवाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।