मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मान के साथ इस सीमांत क्षेत्र में शुरू हुई कैरियर काउंसिलिंग

ख़बर शेयर करें -

डीडीहाट। जीएमसी लखनऊ के सीनियर यूरोलोजिस्ट डॉक्टर नन्दन सिंह डसीला द्वारा विगत वर्षों की भाँति ही विकासखण्ड डीडीहाट तथा कनालीछीना में वर्ष 2023 परिषदीय हाईस्कूल परीक्षा के 52 मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।

राजकीय इण्टर कॉलेज डीडीहाट के सभागार में यह आयोजन दोनों विकासखंडों से आये मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ कैरियर काउंसलिंग के साथ आरम्भ हुआ, जिसमें डॉक्टर डसीला ने बच्चों के बीच बैठकर उनके लक्ष्य पर बातें की और भविष्य में उस क्षेत्र में उनकी सहायता करने हेतु भी अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। डीडीहाट निवासी डॉ. नंदन सिंह डसीला ऐसे ही लोगों में से एक हैं, जिन्होंने अपने सीमांत क्षेत्र की भावी पीढ़ी के भविष्य को संवारने की बीड़ा उठाया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(हल्द्वानी) कुमाऊं में जल जीवन मिशन की 967 पेयजल योजनाएं अधूरी, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने दिये लापरवाही ठेकेदारों पर कार्रवाई के निर्देश

स्थानीय गाँव काण्डे- बरला निवासी  डॉ. डसीला की शिक्षा-दीक्षा डीडीहाट व नारायण नगर विद्यालयों में संपन्न हुई। वर्ष 1978 में एमबीबीएस करने के बाद वह देश के विभिन्न क्षेत्रों एवम संयुक्त राष्ट्र संघ में अपनी अनवरत सेवाएं देते आ रहे  हैं। इस वर्ष भी उनके द्वारा सीमांत क्षेत्र के विद्यालयों में अध्ययनरत मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मान, बौद्धिक सहायता प्रदान कर उन्हें बेहतर करियर हेतु यथोचित सुझाव, संसाधन, प्रोत्साहन दिया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष कमला चुफाल, खण्ड शिक्षा अधिकारी हिमांशु नौगाई, पूर्व आई जी कुन्दन सिंह जंगपांगी, पत्रकार व एक्टिविस्ट जगत मर्तोलिया, प्रधानाचार्य प्रेम सिंह पापड़ा, विक्रम सिंह बिष्ट, किशोर साह, डॉ इंद्रजीत सामन्त, त्रिभुवन सिंह डसीला, शेखर कफलिया, मनोहर सिंह भड़, धीरज खड़ायत और लोकेश डसीला मौजूद रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali