बेपरवाह प्रशासनः बच्चों की जान जोखिम में डाल रहे निजी स्कूलों से फेरा मुुंह, हो रहे लगातार हादसे

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं। नौनिहालों के भविष्य से निजी स्कूल खुला खिलवाड़ कर रहे हैं। बावजूद इसके पुलिस प्रशासन कुंभकर्णीय निंद्रा में सोया हुआ है। इस मनमानी को रोकने की जहमत कोई नहीं उठा रहा है। जिसका नतीजा आए दिन स्कूली वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने के रूप में सामने आ रहा है। इस बार लालकुआं में स्कूली बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। बच्चों को शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर-(बिग ब्रेकिंग) डीएम के निर्देश पर आबकारी विभाग की संयुक्त टीम की छापेमारी, भारी मात्रा मे अलग-अलग ब्राण्डों सहित विदेशी शराब बरामद

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह सात बजे दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस लालकुआं से बच्चों को लेकर हल्द्वानी जा रही थी। जैसे ही बस डिपो संख्या चार के सामने पहुंची, तभी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। इस दौरान बस में चार बच्चे, स्कूल स्टाफ, आया और ड्राइवर थे। गनीमत रही थी बस मेें सवार किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई। बच्चों एवं अन्य को हल्की-फुल्की खरोचें आई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्केलर के रिक्त पदों पर अर्ह अभ्यर्थियों की औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची की जारी, पढ़े

घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट समेत पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने बस में सावर बच्चों समेत स्टॉफ को शीशे तोड़कर बस से बाहर निकाला। जिसके बाद बच्चों को घर ले जाया गया। यहां गौरतलब है कि दो दिन पहले ही हल्द्वानी में भी स्कूली बस डिवाईडर में चढ़ गई थी। इससे पूर्व में भी स्कूली वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले लगातार प्रकाश में आते रहे हैं। निजी स्कूल की लापरवाही से नौनिहालों की जिंदगी खतरे में पड़ रही है। बावजूद इसके पुलिस-प्रशासन आंखें मूंदे बैठा हुआ है।