एटीएम में पैसे निकालने गये युवक का बदल दिया कार्ड और उड़ाई रकम

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नगर में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इन मामलों में जागरूकता का अभाव साफ तौर पर देखा जा रहा है। ऐसे ही एक मामले में एटीएम में पैसे निकालने गये युवक का ठग ने कार्ड बदल कर खाते से हजारों की रकम उड़ा ली। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का अभियान, व्यापारियों में हड़कंप

पुलिस को सौंपी तहरीर में दयान सिंह गुंज्याल निवासी लामाचौड़ ने कहा है कि वह बीते दिवस सरस मार्केट स्थित पीएनबी के एटीएम में पैसे निकालने गया। इस बीच वहां मौजूद ठग ने उसका एटीएम कार्ड बदल दिया और अलग-अलग किश्तों में बैंक खाते से 43 हजार की रकम उड़ा ली। इसका पता उसे तब चला जब मोबाइल पर बैंक खाते से पैसे निकलने का मैसेज आया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।