नई शिक्षा नीति के तहत कोलोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों का शुभारंभ।।

ख़बर शेयर करें -

गणेश जोशी

चौखुटिया, नई शिक्षा नीति के तहत विकासखंड स्तर पर चिन्हित कोलोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों मैं बाल वाटिका का उद्घाटन समारोह शिक्षक भवन मैं संपन्न हुआ।

पाठ्यक्रम का लोकार्पण बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख किरण बिष्ट, जिला पंचायत उपाध्यक्षा कांता रावत ,उप खंड शिक्षा अधिकारी डी एल आर्या ने करते हुए बताया कि को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों की सजावट के साथ 3 से 6 वर्ष के बच्चों को पाठ्यक्रम के अनुरूप शिक्षा दी जाएगी जिसमें शिक्षा विभाग व बाल विकास का सामंजस्य रहेगा वक्ताओं ने कहा कि बच्चों को शिक्षित करने में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को एक माली के रूप में कार्य करना होगा।

पाठ्यक्रम के तीन स्वरूपों को बताते हुए कहा कि क्रमशः आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अध्ययन करने के बाद ही बच्चों को पढ़ाया जाएगा । पहले चरण में को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों को इस नई शिक्षा नीति से जोड़ा गया है दूसरे चरण में आंगनबाड़ी केंद्रों सहित प्राथमिक विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को नई शिक्षा नीति के तहत जोड़ा जाएगा। इससे पूर्व प्राथमिक विद्यालय चांदीखेत (चौखुटिया )के आंगनबाड़ी बच्चों का कन्या पूजन के साथ बैग व स्टेशनरी अतिथियों द्वारा दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड को राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड से मिला सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

उद्घाटन समारोह का संचालन प्रभारी ब्लॉक समन्वय बलवंत अधिकारी ने किया मौके पर सरपंच चांदीखेत विपिन गिरी, बाल विकास ब्लॉक परियोजनाधिकारी सुनीता, पूर्व प्रधानाचार्य नृपेन्द्र जोशी, कैलाश चंद तिवारी, कौस्तुभानंद पांडे, निर्मला मेहरा, बसंती देवी थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत, नवीन चंद्र पांडे, पुष्कर फर्त्याल मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- इस इलाके में तीन दिन के लिए स्कूलों में छुट्टी

नई शिक्षा नीति लागू करने में देश का पहला राज्य बना उत्तराखंड

चौखुटिया मंगलवार से आंगनबाड़ी केंद्रों को जोड़ते हुए प्राथमिक विद्यालयों में नई शिक्षा नीति लागू कर दी गई है इसके साथ ही प्रदेश नई शिक्षा नीति लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है सबसे पहले विद्यालयी शिक्षा के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षा में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को शुरू किया गया है।

मंगलवार प्रथम चरण में शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों में संचालित 5 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों मैं बाल वाटिका की कक्षाओं का संचालन शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार राज्य में 20 हजार 67 आंगनवाड़ी केंद्र है जिसमें वर्तमान में 20 हजार 17 आंगनवाड़ी केंद्र चल रहे हैं, तथा 14555 आंगनबाड़ी कार्यकत्रिया 14249 सहायिकाएं व 4941 मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां नियुक्त हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में खेल प्रशिक्षकों के मानदेय में हुई बढ़ोत्तरी

मंगलवार से प्रथम चरण में शिक्षा विभाग ने के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में संचालित 5 हजार आंगनवाड़ी केंद्रों में एन ई पी के तहत बाल बाटिका कक्षाओं का संचालन शुरू हो गया है जबकि दूसरे चरण में स्थलीय मूल्यांकन के साथ अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों को भी नई शिक्षा नीति के तहत जोड़ने का लक्ष्य सरकार का है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali