दीजिए बधाई-(उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा) जय मोहन इंटर कॉलेज कानियाँ-रामनगर की इन दो सगी बहनों सहित पांच छात्राओं ने बनाई मेरिट लिस्ट में जगह

ख़बर शेयर करें -

जय मोहन इंटर कॉलेज कानिया-रामनगर की पांच छात्राओं ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा-2024 में जिले के साथ राज्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद- रामनगर के द्वारा हाईस्कूल तथा इंटर परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जय मोहन इंटर कॉलेज कानिया-रामनगर हाई स्कूल में एक छात्रा एवं इंटर में चार छात्राओं ने बनाई मेरिट में जगह। हाई स्कूल की छात्रा प्रतिभा सनवाल ने उत्तराखंड बोर्ड की 25वीं रैंक प्राप्त कर 94.6% अंक अर्जित किये तथा इंटर की परीक्षा में कल्पना रावत 15वीं रैंक(93.6अंक) मनीषा 17 वीं रैंक(92.8अंक) माही सनवाल 21वीं रैंक तथा निकिता राणा 24वीं रैंक(91.8 अंक) अर्जित कर विद्यालय का अपने अभिभावकों का का नाम रोशन किया है।
विद्यालय के हाई स्कूल तथा इंटर के सभी छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गांव के दरवाज़े बंद, डर खुला—शूटर तैनात, बस आदमखोर की परछाईं का इंतज़ार!

विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश दत्त तिवाड़ी प्रबंधक अमन जोशी तथा संरक्षक गोपाल दत्त जोशी के द्वारा छात्रों की परीक्षा फल में उच्चतम प्रदर्शन हेतु विद्यालय की शिक्षकों की मेहनत को श्रेष्ठता प्रदान की है तथा कड़ी मेहनत के लिए कोटि-कोटि बधाई दी ।
साथ ही विद्यालय के समस्त छात्रों को परीक्षाफल में उच्च प्रदर्शन हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में सहकारिता मेला: 7 दिन, 130 स्टॉल और हर रोज़ नया उत्सव

कक्षा 10 की प्रतिभा सनवाल तथा कक्षा 12 की माही सनवाल सगी बहनें है। साथ ही छात्र छात्राओं ने इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजन और स्कूल प्रबंधक को दिया।
कल्पना ने कहा कि वह आगे चलकर प्रोफेसर बनना चाहती है। कल्पना के पिता मजदूरी करते हैं और माता ग्रहणी है,मनीषा इनके पिता पटवारी है एवं उनकी माता ग्रहणी है। मनीषा आगे चलकर डिफेंस में जाना चाहते। निकिता राणा के पिता प्राइवेट जॉब करते हैं एवं माता ग्रहणी है। आगे चलकर निकिता शिक्षिका बनना चाहती है। साथ ही दोनों बहने माही सनवाल, प्रतिभा सनवाल  इनके पिता प्राइवेट जॉब करते हैं और माता ग्रहणी है। माही आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हैं तो वही उनकी छोटी बहन प्रतिभा कृषि क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती है।

Ad_RCHMCT