रामनगर-वन्यप्राणी सप्ताह वर्ष 2023, कार्बेट टाइगर रिजर्व के प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार आज रविवार को प्रातः 08ः00 बजे दीवान सिंह बिष्ट विधायक, रामनगर क्षेत्र द्वारा वन परिसर, कार्बेट टाइगर रिजर्व में वन्यप्राणी सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। उनके द्वारा स्थानीय जनता को वन एवं वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूक किया तथा सभी के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के संकल्प बैनर पर हस्ताक्षर किये। इस दौरान कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा जन-जागरूकता के उददेश्य से एक साईकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसको विधायक, रामनगर एवं उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
साईकिल रैली वन परिसर, रामनगर से प्रारम्भ होकर गर्जिया वन चौकी सर्पदुली रेंज तक की गई। साईकिल रैली में स्थानीय स्कूली बच्चों तथा स्थानीय लोगों द्वारा बढ़चर कर भाग लिया गया। उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजव द्वारा बताया गया कि वन एवं वन्यजीव संरक्षण हेतु सभी को अपना महत्वपूर्ण योगदान देना होगा। इसके पश्चात रुद्रवीणा पब्लिक स्कूल, ढेला के स्कूली छात्र-छात्राओं का धनगढ़ी म्यूजियम में शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम व उन्हे वन्यजीवों पर आधारित फिल्म दिखाई गई।
तदोपरान्त कार्बेट टाइगर रिजर्व के अधिकारी/कर्मचारियों, वेस्ट वॉरियर्स कर्मचारी, होटल एसोसिऐशन के प्रतिनिधि एवं ई0डी0सी0 ढिकुली के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा ढिकुली क्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़ा-स्वच्छता ही सेवा-2023 के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अपरान्ह में वन परिसर, रामनगर में कार्बेट लैण्डस्केप में मानव वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण के उपायों पर गोष्ठी संचालित की गई। गोष्ठी में कार्बेट लैण्डस्केप में मानव वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण के उपायों पर चर्चा की गई। कार्बेट टाइगर रिजर्व के अधिकारियों तथा निकटवर्ती स्थानीय ई0डी0सी0 ग्रामों के अध्यक्षों के साथ मानव वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम के उपायों पर विस्तार से चर्चा एवं मंथन किया गया।
वन्यप्राणी शुभारम्भ एवं साईकिल रैली कार्यक्रम के दौरान जिसमें कार्बेट टाइगर रिजर्व के अधिकारी/कर्मचारियों, वन्यजीव विशेषज्ञ, प्रकृति प्रेमी, कार्बेट जिप्सी वेलफेयर ऐसोसिऐशन, नेचर गाईड ऐसोसिऐशन, होटल ऐसोसिऐशन, कल्पतरु वृक्ष मित्र समिति, रामनगर के सदस्यों, उप निदेशक, कार्बेट फाउण्डेशन, ढिकुली तथा अन्य सहयोगियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यक्रम में विधायक, रामनगर दीवान सिंह बिष्ट, मदन जोशी, विधायक प्रतिनिधि, दिगन्थ नायक, उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, अमित ग्वासीकोटी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, बिजरानी, श्रीमती अनामिका बुक्करवाल प्रशिक्षु उप प्रभागीय वनाधिकारी, कार्बेट टाइगर रिजर्व, बिन्दरपाल, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी, निर्मल पाण्डेय, उप राजिक, ललित मोहन, उप राजिक एवं अन्य समस्त प्रतिभागी। आदि उपस्थित थे। मदन जोशी विधायक प्रतिनिधि, जसवंत सिंह बिष्ट, ए0जी0 अंसारी, इमरान खान, नेचुरलिस्ट, संजय छिम्वाल, नेचुरलिस्ट, बची सिंह बिष्ट नेचर गाईड अतुल मेहरोत्रा तथा स्थानीय ई0डी0सी0 ग्रामों के अध्यक्ष ओम प्रकाश गौड़, खीमानन्द पंचौली, चिन्ता राम, संजय सिंह आदि अन्य उपस्थित थे।