जंगल में पेड़ में झूलता मिला लापता युवक का शव, इलाके में सनसनी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की राजधानी दून के ओखला गांव के जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला है। इससे इलाके में सनसनी फैली हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

रायपुर थाना पुलिस को शुक्रवार को ओखला गांव के जंगल में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर शव को नीचे उतारा। शव का हुलिया रायपुर थाना क्षेत्र से गुमशुदा 28 वर्षीय गौरव डोभाल पुत्र भरोसेलाल निवासी सरकारी जंगलात कालोनी, किद्दूवाला, थाना रायपुर, देहरादून से मिलता जुलता पाया गया। जिसकी उसके परिजनों द्वारा थाना रायपुर में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएफ और पुलिस को बड़ी सफलता, वन्य जीव अंगों की तस्करी करते दो तस्कर गिरफ्तार

 शव की शिनाख्त हेतु गुमशुदा के भाई अंकित डोभाल को मौके पर बुलाया गया तो उनके द्वारा मृतक की शिनाख्त गौरव डोभाल के रूप में गयी। मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कर फोटोग्राफी/ विडियोग्राफी की गयी। मृतक की पंचायतनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया है। प्रथम दृष्टया मृतक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali