देहरादून-(कोरोना अपडेट)राज्य में आज 585 नये मामले,9 की मौत,1447 हुए डिस्चार्ज,देखिये हैल्थ बुलेटिन।।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून-नहीं थम रहा राज्य में कोरोना का कहर आज फिर इतने नये मामले 9 की मौत, देखिये हैल्थ बुलेटिन।।

देहरादून- राज्य में कोरोना का कहर जारी है,राज्य मे मौतौ के मामले भी बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  (उत्तराखंड) मारुति स्विफ्ट कार गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त, महिला की घटनास्थल पर मौत, पांच घायल

रविवार को राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 6:00 बजे के बुलेटिन के अनुसार आज राज्य मे नए मामलों में कुछ राहत है आज 585 नये मामले सामने आये हैं,और राज्य में आज 9 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला: सुप्रीम कोर्ट का फैसला टला, इस दिन होगी अगली सुनवाई

राज्य में आज 1447 मरीज कोरोना को हराकर घर लौटे हैं,राज्य मे कुल एक्टिव केस 15712 हो गए हैं।वहीं 9 संक्रमितों की मौत इस संक्रमण से हुई है।देखिये हैल्थ बुलेटिन मे अपने जिले का हाल।

Ad_RCHMCT