Corbetthalchal रामनगर
रामपुर तिराहा गोलीकांड की बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि; दोषियों को फांसी देने, लद्दाख को पृथक राज्य का दर्जा देने, सोनम वांगचुक और लद्दाख के सभी आंदोलनकारियों को रिहा करने की मांग
रामपुर तिराहा गोलीकांड की 31 वीं बरसी पर आज 2 अक्टूबर के दिन राज्य आंदोलनकारियों एवं विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने रामनगर के शहीद पार्क में एकत्र होकर उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की, और रामपुर तिराहा गोलीकांड समेत खटीमा और मसूरी गोलीकांड के दोषियों को भी सजा देने की मांग की। इस दौरान पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक एवं लद्दाख के अन्य सभी आंदोलनकारियों को भी रिहा करने, साथ ही लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की भी मांग बुलंद की गई।
तदुपरान्त शहीद पार्क से लखनपुर चुंगी तक जुलूस की शक्ल में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया। इस दौरान हुई सभा में राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने कहा कि यह बेहद दुखद है कि तीन दशक से भी अधिक समय बीत जाने के बावजूद अभी तक रामपुर तिराहा, खटीमा और मसूरी गोलीकांड के दोषियों को सजा नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि जैसे उत्तराखंड के लोगों ने अलग राज्य के गठन की मांग के साथ आंदोलन चलाया था वैसे ही आज लद्दाख के लोग पूर्ण राज्य की मांग के साथ आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी जायज मांग को सुनने के बजाय दमन पर उतारु है।
ऐसे में हम लद्दाख के लोगों के साथ अपनी एकजुटता प्रदर्शित करते हैं और सोनम वांगचुक सहित लद्दाख के सभी आंदोलनकारियों को रिहा करने और लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग करते हैं।
शहीदों को श्रद्धांजलि एवं विरोध प्रदर्शन में राज्य सेनानी चंद्रशेखर जोशी,पुष्कर दुर्गापाल, श्रीमती कमला जोशी,योगेश सती ,डीडी सती ,पान सिंह नेगी, ललित रावत,रईस अहमद ,फैजल खान, हरीश भट्ट, हेम पाठक, पीतांबर दत्त तिवारी,,, दीप चंद्र तिवारी,इंकलाबी मजदूर केंद्र के रोहित रूहेला, किसान संघर्ष समिति के ललित उप्रेती, महिला एकता मंच की ललिता रावत, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की तुलसी छिम्बाल, आईसा के सुमित , उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रभात ध्यानी, आसिफ ने भागीदारी की।


