उत्तराखंड में मौसम का अचानक बदलता मिजाज लोगों के लिए चिंता का कारण बन गया है। मौसम विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार, मैदानी इलाकों में घना कोहरा छा सकता है, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में पाले की वजह से ठिठुरन बढ़ेगी। मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के कुछ जिलों में कोहरे का यलो अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम केंद्र के अनुसार, शनिवार को हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत जिलों में कोहरा छाएगा। इससे हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में शीत दिवस जैसी ठंडक महसूस होगी।
पर्वतीय क्षेत्रों में पाले की संभावना से सुबह और शाम की ठंड और बढ़ सकती है। दिनभर मौसम शुष्क रहने के कारण तापमान में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। हालांकि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के 3000 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश जारी रहने की संभावना बनी हुई है।




