इस वजह के चलते पिता-पुत्र ने जहरीला पदार्थ खाकर दे दी जान

ख़बर शेयर करें -

रूड़की। यहां पिता-पुत्र ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। आत्महत्या की वजह पारिवारिक तनाव बताया जा रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में बवाल! हाईकोर्ट में सुनवाई जारी

जानकारी के अनुसार  भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सरठेडी में यह घटना हुई है। बताया जाता है कि यहां रहने वाले हलवाई जोगेन्द्र की पत्नी की मौत करीब 15 दिन पहले दिल का दौरा पड़ने से हो गई। इसके बाद से जोगेंद्र और उसका पुत्र शिवम मानसिक तनाव में चल रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  सी इ ओ ने किया कई विद्यालयों का निरीक्षण, दिसम्बर में बोर्ड परीक्षार्थियों का पाठ्यक्रम हर हाल में पूरा करने के दिए निर्देश….....

इसके चलते रविवार की प्रातःदोनों ने घर में रखा कीटनाशक खा लिया। जिससे उनकी तबियत बिगड़ गयी। इसके बाद उनके परिजनों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  पुलिस ने शवों को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Ad_RCHMCT