उत्तराखंड- विवाद के चलते गैस सिलेंडर से घर में लगाई आग, 11 लोग झुलसे

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिले के गरुड़ तहसील के रणकुणी गांव में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां आपसी विवाद के चलते एक व्यक्ति पर गैस सिलेंडर से रिसाव कर पड़ोसी के घर में आग लगाने का आरोप लगा है। यह घटना मंगलवार रात हुई, जिसमें एक परिवार के 11 सदस्य झुलस गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग 'समूह-ग) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा-2024 को लेकर अपडेट, पढ़े

जानकारी के अनुसार, विवाद माधो नाथ और नारायण नाथ के परिवारों के बीच चल रहा था। रात होते-होते यह विवाद बढ़ गया। माधो नाथ का पुत्र कुंदन, नारायण नाथ के घर में घुसकर गैस सिलेंडर खोलकर आग लगा दी। आग की लपटों ने जब अचानक पूरे घर को घेर लिया, तब परिवार के सदस्य झुलसते हुए बाहर भागे। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में संदिग्ध परिस्थितियों मे गोली लगने से युवक की हुई मौत, फैली सनसनी

ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को बैजनाथ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रैफर किया गया। 

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि यह घटना आपसी विवाद के चलते हुई है और पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ें 👉  सरोवर नगरी के इन स्थलों में खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं छात्राएं

घायलों में से 10 लोगों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali