हल्द्वानी- खनन निकासी को लेकर सभी वाहनों की कराई जाए फिटनेसः डीएम

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: जिले की विभिन्न नदियों में इस वर्ष खनन कार्य शुरू होने से पूर्व वाहनों की फिटनेस जांच शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने उपजिलाधिकारी हल्द्वानी, परिवहन विभाग और वन निगम के साथ बैठक में इस पर चर्चा की और खनन कार्य में शामिल सभी वाहनों के फिटनेस की औपचारिकताएं पूरी करने की दिशा में निर्देश दिए।  

जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि दाबका नदी में अगले सप्ताह से खनन कार्य शुरू होने वाला है, और इस कार्य के लिए वाहनों में खनन सामग्री की परिवहन क्षमता के अनुरूप फिटनेस होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि वन विभाग को वाहन फिटनेस के लिए ओटोमेटिक सिस्टम और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल सुनिश्चित करना चाहिए।  

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड शिक्षा विभाग में तैनात होंगे 599 और अतिथि शिक्षकः डॉ. धन सिंह रावत

इस बैठक में जिले के गोला, नंधौर, कोसी और दाबका नदियों में होने वाले खनन कार्य की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को समय रहते सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।  

बैठक में वन निगम के प्रतिनिधियों ने बताया कि गोला नदी में खनन कार्य की प्रक्रिया जारी है और 1600 पंजीकरण आवेदन वितरित किए गए हैं, जिनमें से 168 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन आवेदनों को वाहन फिटनेस के लिए परिवहन विभाग को भेजा जा रहा है। जिलाधिकारी ने वाहनों के फिटनेस पर विशेष जोर देते हुए कहा कि रोड सेफ्टी के तहत सभी वाहनों की फिटनेस जांच जरूरी है, विशेषकर पुराने वाहनों की फिटनेस की नियमित जांच होनी चाहिए।  

यह भी पढ़ें 👉  डीएम ने चखा बच्चों को परोसे जाने वाला भोजन, संचालकों को दिए ये निर्देश

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन स्थानों पर खनन कार्य होगा, वहां बाहरी राज्यों से आने वाले मजदूरों का सत्यापन पुलिस विभाग द्वारा मौके पर ही किया जाए। साथ ही, ओवर लोडिंग को रोकने के लिए संबंधित विभागों को संयुक्त रूप से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।  

बैठक में रिवर ड्रेजिंग के संबंध में भी चर्चा की गई। जिलाधिकारी को बताया गया कि बेतालघाट, कालाढूंगी, धारी और ओखलढुंगा में रिवर ड्रेजिंग के लिए पहले से ही संयुक्त निरीक्षण किया जा चुका है और अब आगे की कार्यवाही चल रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा के दृष्टिगत, ड्रेजिंग कार्य केवल उन स्थानों पर प्रारंभ किया जाए, जिनका चयन समिति द्वारा किया गया हो। इस कार्य की मॉनिटरिंग अपर जिलाधिकारी को सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया।  

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग को मिले 40 और नर्सिंग अधिकारी, पढ़िये जिलेवार

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बांगड़ी, प्रकाश आर्या, अपर जिलाधिकारी एफ आर चौहान, एसपी सिटी हरबंस सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा, जिला खान अधिकारी ताजवर सिंह नेगी और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali