Corbetthalchal काशीपुर। शहर में विकास और जनसेवा के प्रति समर्पण की मिसाल बने महापौर दीपक बाली, जिन्होंने बीती रात 11:30 बजे नगर के मुख्य चौराहे पर पहुंचकर नाले-नालियों की सफाई का औचक निरीक्षण किया। फिर सुबह होते ही नगर निगम क्षेत्र की 11 सड़कों के निर्माण कार्य का एक साथ शिलान्यास कर दिया।
यह पहला अवसर है जब काशीपुर में बरसात से पूर्व रात में भी सफाई कार्य चल रहे हैं और स्वयं महापौर निरीक्षण करने पहुंचे। सफाई कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने पर्यावरण मित्रों की पीठ थपथपाई और बेहतर कार्य के लिए सराहना भी की।
इसके बाद मंगलवार की सुबह महापौर ने 1 करोड़ 43 लाख 51 हजार रुपए की लागत से बनने वाली 11 नई सड़कों का विधिवत शिलान्यास किया। वार्डवासियों ने उनके इस प्रयास का स्वागत करते हुए कहा कि इतनी तेज़ी से विकास होते उन्होंने पहले कभी नहीं देखा।
इन वार्डों में होंगे विकास कार्य:
• वार्ड 33: सेवा सिंह के मकान से द्रोणा सागर लिंक रोड तक नाला निर्माण
• वार्ड 3: आनंदम कॉलोनी में टाइल्स सड़क व नाली निर्माण, नीझड़ा रोड पर सड़क निर्माण
• वार्ड 4: दो स्थानों पर सड़क मरम्मत कार्य
• वार्ड 15: आवास विकास बी ब्लॉक में सड़क व नाली निर्माण
• वार्ड 17: विवेकानंद पार्क के चारों ओर सीसी सड़क
• वार्ड 40: कुमाऊं कॉलोनी में सड़क व नाली कार्य
• वार्ड 30, 31, 37: नागनाथ मंदिर से आटा चक्की तक सीसी टाइल्स
• वार्ड 28: डॉ. शतांशु माथुर के मकान से खालसा स्कूल तक सीसी सड़क
• वार्ड 25: आयुष मेहरोत्रा से आंचल क्लॉथ हाउस तक टाइल्स सड़क
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान अनेक जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से चौधरी समरपाल सिंह, जसवीर सिंह सैनी, पार्षद दीपा पाठक, अनिल कुमार, सीमा सागर, शक्ति केंद्र संयोजक नवजोत सिंह, सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।
“जनता की सेवा मेरा पहला कर्तव्य” – महापौर दीपक बाली
महापौर ने कहा कि बरसात से पहले नाले-नालियों की सफाई और सड़कों का निर्माण उनकी प्राथमिकता है। उनका उद्देश्य है कि जनता को बुनियादी सुविधाएं समय पर मिलें और विकास कार्यों में कोई कोताही न हो।


