नैनीताल फायर सर्विस में खुशी का मौका, दो लीडिंग फायरमैन बने अग्निशमन अधिकारी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी स्थित अग्निशमन एवं आपात सेवा केंद्र में तैनात नैनीताल पुलिस फायर सर्विस के दो लीडिंग फायरमैन को पदोन्नति प्रदान की गई है। लीडिंग फायरमैन (LFM) मदन सिंह राणा एवं लीडिंग फायरमैन (LFM) सुशील कुमार को अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  महिला सम्मान पर विवादित बयान, कैबिनेट मंत्री के पति ने हाथ जोड़कर मांगी माफी

इस अवसर पर अग्निशमन एवं आपात सेवा केंद्र हल्द्वानी में गरिमामय पीपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री गौरव किरार तथा अग्निशमन अधिकारी हल्द्वानी ने पदोन्नत कर्मियों के कंधों पर स्टार लगाकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बीजेपी का बड़ा संगठनात्मक दांव, 7 मोर्चों में 268 नेताओं की तैनाती

वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने भी पदोन्नत अधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और नई जिम्मेदारियों के सफल निर्वहन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने पदोन्नत कर्मियों को सम्मानित किया और उनके कार्यों की सराहना की।

Ad_RCHMCT