सरकारी शिक्षक खोलेंगे सांवल्दे में सायंकालीन स्कूल, बोर्ड सचिव सिमल्टी ने रखी नींव, 2000 से अधिक बच्चे होंगे लाभान्वित…

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal ramnagar

रचनात्मक शिक्षक मंडल की पहल पर जिम कार्बेट पार्क से सटे गांव सांवल्दे पश्चिम में 2000 से अधिक बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने के लिए जोतीबा फुले,सावित्रीबाई फुले सायंकालीन स्कूल खोला जाएगा.सायंकालीन स्कूल की आज विधिवत नींव उत्तराखंड शिक्षा परिषद सचिव वी पी सिमल्टी ने रखी।

अपने संबोधन में सिमल्टी ने सरकारी शिक्षकों के मंच शिक्षक मंडल की इस पहल का स्वागत करते हुए आशा व्यक्त की कि यह स्कूल इस क्षेत्र के ग्रामीण बच्चों के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा.बच्चों के शिक्षण के साथ साथ उनके भविष्य के रोजगार प्रशिक्षण की योजना का बच्चों को अत्यधिक लाभ होगा।

यह भी पढ़ें 👉  नए साल की शुरुआत में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, 14 नक्सली ढेर

शिक्षक मंडल संयोजक नवेंदु मठपाल ने बताया कि सांवल्दे के 10 किलोमीटर के क्षेत्र के दो हजार से अधिक बच्चों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा. प्रारंभिक शिक्षा के साथ साथ माध्यमिक व उच्च शिक्षा में अध्ययरत बच्चों को इस अभियान से जोड़ते हुए उन्हें शिक्षण प्रशिक्षण दिया जाएगा. सांवल्दे में खोले जाने वाले सायंकालीन स्कूल में उत्तराखंड बोर्ड के पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाने के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने व रोजगार परक पाठ्यक्रम भी पढ़ाया जाएगा. बालिका शिक्षा व कम्प्यूटर शिक्षा पर विशेष जोर रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः जनसुनवाई में आयुक्त दीपक रावत का सख्त रुख

यह पूरा अभियान जन सहयोग से संचालित होगा.श्री मठपाल ने बताया कि सांवल्दे में खोले जाने वाले सायंकालीन स्कूल परिसर का नाम प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी हरिदत्त मठपाल व अंबादत्त बेलवाल के संयुक्त नाम से रखा गया है. भविष्य में स्कूल परिसर के भीतर साहित्य अकादमी प्राप्त वरिष्ठ कुमाउनी साहित्यकार मथुरादत्त मठपाल की स्मृति में उत्तराखंडी साहित्य व संस्कृति का एक केंद्र भी स्थापित किया जाएगा.इस दौरानबी डी सी सदस्य कंचन चौधरी,ग्राम प्रधान बालम सिंह राणा,कुशमांत चौधरी,महेश जोशी,तुलसी बेलवाल,गंगा बोरा,तुलसी जोशी,नितिन जोशी,धरा बल्लभ बेलवाल,प्रकाश फुलोरिया,मनमोहन रावत,राजेंद्र मनराल,नंदिनी मठपाल,देवेंद्र बिष्ट,पुष्पा मठपाल,प्रेमा बेलवाल,राधा बेलवाल,लवी बेलवाल, मो रशीद,गुड्डू खान मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT