हल्द्वानीः आयुक्त ने पेयजल और सीवर कार्यों का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी शहर में एशियन डेवलेपमेंट बैंक (एडीबी) द्वारा चलाए जा रहे पेयजल और सीवर लाईनों के कार्यों का आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के निर्देशों के बारे में बताया कि पेयजल और सीवर के लिए जो सड़कों को खोदा गया है, उन सड़कों को गुणवत्ता के साथ पुनः स्थापित किया जा रहा है या नहीं।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल में वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ

आयुक्त रावत ने कहा कि एडीबी द्वारा शहर के जिन क्षेत्रों में सड़क मार्ग को पेयजल और सीवर लाईन के लिए खोदा गया है, उन सड़कों की शीघ्र मरम्मत की जाए। इस संबंध में उन्होंने एडीबी के प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह को निर्देश दिए।

आयुक्त ने शनिबाजार, नीलियम कालोनी, भगवानपुर और पंनचक्की क्षेत्र में पेयजल और सीवर लाईनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने पाया कि पेयजल और सीवर लाईनों की गुणवत्ता संतोषजनक है। उन्होंने एडीबी के अधिकारियों से कहा कि जिन क्षेत्रों में पेयजल लाईन की टेस्टिंग बाकी है, वहां शीघ्र टेस्टिंग कराकर सड़कों की मरम्मत की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग को मिले 40 और नर्सिंग अधिकारी, पढ़िये जिलेवार

आयुक्त ने भगवानपुर में पेयजल लाईन की लूप टेस्टिंग का निरीक्षण किया और वहां पेयजल लाईन के मानकों के अनुसार डाले जाने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने एडीबी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) नंदा गौरा योजना आवेदन की तिथि बढ़़ी, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने नीलियम कालोनी स्थित सिद्धेश्वर मंदिर के दर्शन भी किए। इस अवसर पर नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा, एडीबी के प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह और अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali