हल्द्वानी: नशे में धुत पूर्व फौजी ने परिवार पर किया हमला, पत्नी की अंगुली काटी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में एक खौ़फनाक वारदात सामने आई है। आरोप है कि नशे में धुत एक पूर्व फौजी ने अपनी पत्नी और बेटे पर हमला कर दिया। उसने दरांती से अपनी पत्नी पर हमला किया, और जब बेटा मां को बचाने आया, तो उसने ताबड़तोड़ हमला करते हुए बेटे की अंगुली काट दी।

पुलिस के अनुसार, बुखारी थाना क्षेत्र के नवाड़ सैलानी फतेहपुर मुखानी निवासी पूर्व फौजी अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता है। पत्नी ने तहरीर में बताया कि 23 फरवरी की रात जब वह घर में सफाई कर रही थी, तभी उसका पति नशे की हालत में घर पहुंचा। वह कुछ समझ पाती, उससे पहले ही पति ने हाथ में दरांती ले कर उसके सिर पर हमला कर दिया। इस हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रामीणों का राशन अटका, जांच के दौरान डीलर और निरीक्षक के बीच हाथापाई

बेटा जब अपनी मां को बचाने दौड़ा, तो फौजी ने उस पर भी दरांती से हमला कर दिया, और उसकी अंगुली काट दी। दोनों बुरी तरह लहूलुहान हो गए। इसके बाद आरोपी ने गैस सिलेंडर खोलकर पूरे परिवार को जलाने की कोशिश की, लेकिन पत्नी और बच्चों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: चाय की दुकान में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, 2 गंभीर रूप से घायल

हंगामा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, और आरोपी ने मौका पाकर वहां से फरार हो गया। पत्नी ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Ad_RCHMCT