रामनगर पुलिस ने हार जीत की बाजी लगाकर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 03 व्यक्तियो को किया गिरफ्तार
रामनगर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल के पूर्व मे दिए गए आदेश के अनुपालन मे मौ0 यूनुस प्रभारी कोतवाली रामनगर के नेतृत्व ने पुलिस टीम द्वारा रेलवे मैंदान ऊटपड़ाव रामनगर से मुखबीर की सूचना में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 03 अभियुक्त गण क्रमशः . 1. जहीर अहमद s/o अमीर अहमद उम्र 34 वर्ष r/o स्टेन ग्राउऩ्ड के पीछे वाहिदनगर थाना वाहिदनगर बिजनौर उ0प्र0 2. नौशाद s/o मौ0 सत्तार अहमद उम्र 22 वर्ष नि0 गैस गोदाम उठपड़ाव थाना रामनगर जिला नैनीताल 3. भूरा s/o सौकत अली उम्र 42 वर्ष नि0 मोती मस्जिद खताड़ी रामनगर नैनीताल को जुएँ के फड में मौजूद धनराशि 10100/- रुपये नगद व 02 ताश की गड्डियो के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिनके विरुद्द थाना हाजा पर मु0अ0सं0 56/25 धारा 13 जुआ अधि0 पंजीकृत किया गया व अन्य झाड़ियो का फायदा उठाकर भाग गये । भागे हुये व्यक्तियो की तलाश जारी है।
गिरफ्तारी टीम
1. व0उ0नि0 द्वितीय मनोज नयाल
2. उ0नि0 जोगा सिंह
3. हे0कानि नसीम अहमद
4. का0 महबूब आलम
5. कानि आईआरबी ललित नेगी
6. कानि आईआरबी बृजपाल सिंह


