यहां महिला के गले से चेन झपटने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बीते दिनों मुखानी थाना क्षेत्र में हुई चेन स्नेच‌िंग के मामले में पुलिस ने एक स्नेचर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लूटी गई चेन बरामद कर ली गई है। अभियुक्त को कार्रवाई के बाद जेल के लिए रवाना कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  38वें राष्ट्रीय खेलों में ताइक्वांडो में मैच फिक्सिंग और मेडल की खरीद-फरोख्त का खुलासा, IOA ने लिया एक्शन

मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि बीती 5 फरवरी की शाम कपिल कॉलोनी मुखानी निवासी महिला के गले से स्नेचर ने झपट्टा मारकर उस समय सोने की चेन झपट ली थी कि जब वह आदर्श नगर से घर वापस आ रही थी। मामले में पीड़िता के पुत्र भूपेश चन्द्र पांडे में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद घटनास्थल व आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपी अनुराग गंगवार पुत्र करन लाल गंगवार मूल निवासी बघनेरी, अमरिया, पीलीभीत व हाल निवासी जजफार्म  को आईटीआई के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के कब्जे से पुलिस ने लूटी गई चेन बरामद कर ली गई है। पुलिस ने स्नेचर को कार्रवाई के बाद जेल के लिए रवाना कर दिया है।