उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में नशा तस्करी का मामला दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है इसे रोकने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही लेकिन इसके बावजूद भी नशा तस्कर अपने हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहे हैं इसी क्रम में एक बड़ी खबर चंपावत क्षेत्र से सामने आ रही है।
यहां पर पुलिस के द्वारा 616 ग्राम चरस के साथ हरियाणा का एक निवासी गिरफ्तार कर लिया गया है।बता दे कि मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद चम्पावत में देवेंद्र पींचा पुलिस अधीक्षक चंपावत के निर्देसानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत/ टनकपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे ।
ऑपरेशन क्रैकडाउन के क्रम में आज कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत मुडियानी क्षेत्र से पुलिस व एचपीयू टीम द्वारा अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र धरम सिंह, उम्र-45 वर्ष, निवासी ग्राम इस्माइला, थाना सातला, जिला रोहतक, हरियाणा को 616 ग्राम चरस को परिवहन करते हुए बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में कोतवाली चम्पावत मे मु0FIR N0-51/2022 अन्तर्गत धारा 08/20 NDPS Act पंजीकृत किया गया।