तेज रफ्तार बनी कालः डंपर की चपेट में आए सगे भाई, मौके पर ही मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेज रफ्तार और लापरवाही आए दिन बड़ी घटनाओं को जन्म दे रही हैं, जिनमें कई लोग असमय अपनी जान गंवा रहे हैं। ताजा घटना हरिद्वार जिले में सामने आई है, जहां कनखल थाना क्षेत्र के लक्सर–हरिद्वार मार्ग पर गुरुवार सुबह हुए भीषण हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। डंपर की टक्कर से मारे गए युवकों की पहचान साकिब (21) और वासिक (19) के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में मातम छा गया।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क निर्माण के दौरान बड़ा हादसा: तीन मजदूर दबे, एक की मौत

पुलिस के मुताबिक, दोनों भाई पासपोर्ट संबंधी काम के लिए सुबह घर से निकले थे। जियापोता गांव के पास उनकी बाइक सामने से आ रही एक अन्य बाइक से टकरा गई। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर पड़े और इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें कुचल दिया। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं की मेहनत, गाँव की तरक्की: ‘बाजयल’ से बदलेंगे जीवन के रंग

घटना के बाद आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना पाकर पुलिस तुरंत पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। इस बीच, डंपर चालक हादसे के तुरंत बाद वाहन सहित फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट: उत्तराखंड में शुष्क मौसम, पहाड़ी क्षेत्रों में पाला पड़ने की आशंका

कनखल थाना पुलिस के एसएसआई सतेंद्र भंडारी ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फरार चालक की तलाश जारी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कटारपुर गांव के रहने वाले दोनों भाइयों की अचानक हुई मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Ad_RCHMCT