रामनगर-नगर के ग्रोइंग बड्स स्कूल में हिंदी दिवस का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने हिंदी वर्णमाला पर आधारित एक अनूठी प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने रचनात्मक तरीके से वर्णमाला को प्रदर्शित कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसने सभी अतिथियों और शिक्षिकाओं को प्रभावित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मालधन डिग्री कॉलेज के हिंदी विभाग के डॉ. जीसी. पंत, विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार व चिकित्सक़ डॉ.ज़फर सैफ़ी, पुष्कर सोसाइटी की अध्यक्षा पूनम गुप्ता उपस्थित रहे तथा डायरेक्टर नेहा सिंघल व प्रिंसिपल अनिता रावत के द्वारा इन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इन सभी ने छात्र-छात्रों के प्रयासों की सराहना की और हिंदी भाषा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त करते हुये मुख्य अतिथि डॉ. जी.सी. पंत ने अपने संबोधन में हिंदी को एक वैश्विक भाषा बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया, जबकि पूनम गुप्ता ने हिंदी के माध्यम से समाज में एकता और सद्भाव को बढ़ाने की बात कही।
डॉ. जफर सैफी ने हिंदी दिवस के इस अवसर पर छात्र-छात्रों को हिंदी भाषा के महत्व को समझने और इसे जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की निर्देशक नेहा सिंघल और प्रधानाचार्या अनीता रावत ने हिंदी भाषा की महत्ता पर जोर देते हुए छात्र-छात्राओं को अपनी मातृभाषा के प्रति आदर और गर्व बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है, और इसे संरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रमुख शिक्षिकाओं का भी योगदान रहा, जिनमें डॉ. रति चौधरी, सपना बिष्ट, रेखा र्फत्याल, अफ्शा खान, नीलम आर्या, वंदना रावत, और वंदना आर्या शामिल रही।