विकासखंड ताड़ीखेत में खंडस्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं का आयोजन 15 व 16 अक्टूबर 24 को

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत- उत्तराखंड संस्कृत अकादमी, उत्तराखंड सरकार द्वारा आयोजित होने वाली विकास खंडस्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताएं दिनांक 15 और 16 अक्टूबर 2024 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, रानीखेत में संपन्न होंगी। इन प्रतियोगिताओं में विकासखण्ड में स्थित राज्य के सभी निजी, माध्यमिक, सरकारी विद्यालयों, नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, संस्कृत विद्यालय और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- हाईड्रो प्रोजेक्ट के पानी से महिला की मौत, क्षेत्र में आक्रोश

कक्षा 10 तक के छात्र-छात्राओं के लिए कनिष्ठ वर्ग में तथा कक्षा 11 से लेकर के स्नातकोत्तर स्त्तर तक के साथ छात्र छात्राओं की प्रतियोगिताएं वरिष्ठ वर्ग में होगी। इन प्रतियोगिताओं में संस्कृत नाटक प्रतियोगिता, संस्कृतसमूह गान प्रतियोगिता, संस्कृत समूह नृत्य प्रतियोगिता, संस्कृत वाद विवाद प्रतियोगिता, संस्कृत आशु भाषण प्रतियोगिता तथा श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता कुल छह प्रतियोगिताएं कनिष्ठ और वरिष्ठ दोनों वर्गों में होंगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-DM की अध्यक्षता मे हुई रामनगर क्षेत्रान्तर्गत विकास कार्यों और विभिन्न प्रकरणों के संबंध में समीक्षा बैठक,दिये निर्देश

जिस हेतु खंड शिक्षा कार्यालय, ताड़ीखेत से विद्यालयों, शैक्षिक संस्थानों को सूचना और निर्देशिका प्रेषित की गई है।
इस प्रतियोगिता के खंड संयोजक प्रकाश चन्द्र तिवारी ने विकासखंड के सभी विद्यालयों और महाविद्यालय के प्रधानाचार्यो, प्राचार्यों और गुरुजनों से अधिक से अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग कराने और यथा समय उनके आवेदन -पत्र उपलब्ध कराने की अपील की है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पुलिस ने हार-जीत का दांव लगा रहे नौ जुआरी दबोचे

उक्त प्रतियोगिताओं में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को संस्कार अकादमी द्वारा पुरस्कार स्वरूप धनराशि और प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता पूर्णतः निशुल्क है।