काशीपुर corbetthalchal.in-उधमसिंहनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर, व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त नीतीश चौधरी पुत्र स्व फाल सिंह निवासी खोखरा ताल आई टी आई काशीपुर उम्र 26 वर्ष को थार वाहन में 09 पेटी अवैध बियर के साथ गिरफ्तार किया गया है!
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर कोतवाली काशीपुर में मुकदमा एफ आई आर न0 —103/ 25 अंतर्गत धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम-si सुनील सुतेड़ी, si कंचन पडलिया, आरक्षी जगत सिंह, आरक्षी जोगेंद्र सिंह मौजूद रहे।


