यहां अवैध रूप से संचालित हो रहा था मदरसा, प्रशासन ने किया सील

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। अवैध रूप से संचालित हो रहे मदरसे पर प्रशासन ने कार्रवाई करमते हुए सील कर दिया है। इस मदरसे की शिकायतें लंबे समय से प्रशासन को मिल रही थी। इस पर यह कार्रवाई की गई।

गौरतलब है कि नैनीताल जिले के ज्योलीकोट वीरभट्टी में 2010 से अवैध मदरसा चलाया जा रहा था। इसकी शिकायत लगातार जिला प्रशासन को मिल रही थी। इन शिकायतों को जिलाधिकारी नैनीताल वंदना ने गंभीरता से लिया और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और तहसीलदार नैनीताल संजय कुमार को जांच करने के निर्देश दिए। इस पर अधिकारियों ने मौका मुआयना किया तो कई खामियां मिली।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर-कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गर्जिया गिरिजा माता मन्दिर मे लगने वाले मेले को लेकर SDM ने ली बैठक, दिये निर्देश

बताया गया है कि जब प्रशासन की टीम पहुंची तो मदरसे में कुल 24 बच्चे रह रहे थे। जांच में पता चला कि यह सभी बच्चे बीमार हालत में हैं। इसके अलावा मदरसे में कई अन्य खामियां भी मिली। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि मौका मुआयना में मदरसे के कमरों में गंदगी पाई गई। साथ ही पीने का पानी भी दूषित पाया गया। इसके अलावा रहने की व्यवस्था भी ठीक नहीं पाई गई। मदरसे का नियमों के अनुरूप संचालन नहीं पाया गया। इस पर कार्रवाई करते हुए प्रशासनिक टीम ने मदरसे को सील करने की कार्रवाई की है। जबकि यहां रह रहे बच्चों को इनके माता-पिता को बुलाकर घर भेज दिया गया है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali