चन्द्रशेखर जोशी
पर्वतीय सभा, लखनपुर रामनगर में मेघावी विद्यार्थी सम्मान समारोह 2023 धूमधाम से बनाया गया। कार्यक्रम में रामनगर ब्लॉक क्षेत्र के 35 शासकीय तथा अशासकीय विद्यालयों के 120 बच्चों को प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में 85% या उससे अधिक अंक प्राप्त किये थे । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आर्किटेक्ट हिमांशु नेगी, तोषिका नेगी, विशिष्ट अतिथि तारा चन्द्र घिल्डियाल प्रदेश महामंत्री लेखपाल संघ तथा समिति अध्यक्ष दिनेश चन्द्र जोशी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन महामंत्री हेम चन्द्र पाण्डे, उपाध्यक्ष पूरन पाण्डे, सा0 मंत्री के0 सी0 त्रिपाठी ने किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में जिम कॉर्बेट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत तथा लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि ने बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु शिक्षा व ज्ञान के क्षेत्र में व्यापक प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में सभा के संरक्षक चंद्रशेखर भट्ट, वाई0 पी0 देवरानी, मंजू जोशी, बालम सिंह बिष्ट,बीना रावत, प्रदीप पाण्डे, प्रकाश पाण्डे,विमला आर्या,नवीन तिवारी, भावना भट्ट, एम0 आर0 जोशी ,बी0 एस0 डंगवाल, जितेंद्र बिष्ट,पंकज सत्यवली, जगत नेगी आदि मौजूद रहे।

