विधायक कपकोट सुरेश गढिया व जिलाधिकारी रीना जोशी ने अधिकारियों के साथ ब्लॉक सभागार में बैठक करते हुए विकास कार्यो की समीक्षा की

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर ।
विधायक कपकोट सुरेश गढिया व जिलाधिकारी रीना जोशी ने अधिकारियों के साथ ब्लॉक सभागार में बैठक करते हुए विकास कार्यो की समीक्षा की।

विधायक सुरेश गढिया ने अधिकारियों को जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निराकरण करने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये बनाये गये रोड़ मैप के अनुसार सड़क, विद्युत, पेयजल, के साथ ही स्वास्थ्य व शिक्षा क्षेत्र में अधिक तेजी लानी होगी। उन्होंने कहा क्षेत्र के विकास के लिये जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के आपसी समन्वय के साथ कार्यों को अंजाम देने की आवश्यकता है।
विधायक ने आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत समय से करने, बंद सड़कों को जल्द से जल्द खोलने के साथ ही उन्होंने लोनिवि, पीएमजीएसवाई महकमें के अधिकारियों को सड़क सुरक्षा के तहत बंद कलमठों को खोलने, नालियों की सफाई और सुरक्षा दीवार मरम्मत कार्य करने व प्रगति की सूचना फोटोग्राफ सहित व्हाट्सएप पर उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने योजनाओं के सफल क्रियान्वन के लिए लगातार मॉनिटरिंग एवं स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश अधिकारियों को दियें। उन्होंने विद्यालयों व सड़कों के कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण करने व अपूर्ण कार्यो में यदि कोई ठेकेदार की अरूचि के कारण विलंब हो रहा हो तो ऐसे ठेकेदारों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दियें। उन्होंने सिंचाई एवं लघु सिंचाई विभाग को क्षतिग्रस्त गूलों का मरम्मत कार्य तत्काल करने के साथ की स्वीकृति योजनाओं पर गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने पूर्ति विभाग को जीर्ण-शीर्ण गोदामों के प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दियें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दियें कि जो परिसंपत्तियां आपदा से क्षतिग्रस्त हो जाती है, उनके प्रस्ताव जल्द से जल्द उपलब्ध करायें जाए, ताकि समय से धनराशि उपलब्ध हो सकें व नुकसान की भरपाई की जा सकें। स्वास्थ विभाग के समीक्षा के दौरान विधायक ने सीएचसी सेंटर के भवन निर्माण कार्य समय से पूरा करने, एएनएम सेंटरों के लिए भूमि चयन करने व आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश दियें। उन्होंने कृषि, उद्यान पशुपालन, भेषज, जल निगम, जल संस्थान, विद्युत, मत्स्य, सहित अनके विभागों की समीक्षा करते हुए विभागीय योजनाओं से लोंगो को लाभान्वित करने के निर्देश अधिकारियों को दियें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड को राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड से मिला सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

जिलाधिकारी रीना जोशी ने सभी अधिकारियों को रोड़ मैप के अनुसार विकास कार्यो की प्राथमिकता तय करते हुए उन्हें धरातल पर उतारना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का स्वयं भ्रमण कर जनता व जनप्रतिनिधियों से मिलकर प्राथमिकता निर्धारित करें व कार्यों में समयबद्धता व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने अधिकारियों से विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी लोंगो तक पहुंचाने तथा उन्हें संबंधित योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दियें। उन्होंने गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कराने, सुरक्षित प्रसव हेतु नजदीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाते हुए शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने के निर्देश स्वास्थ विभाग को दियें।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा का शारीरिक अर्हता एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा परिणाम

बैठक से पूर्व हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार कियें गयें तिरंगो को लांच किया गया। इस दौरान 10 महिला स्वंय सहायता समूहों को 14 लाख के सीसीएल चैक, 03 लाभार्थियों को 55 हजार के मुख्यमंत्री विवेकाधीन राहतकोष के चैक वितरण करने के साथ ही 25 कृषकों को आतमा योजनान्तर्गत मृदा नमूना/मृदा स्वास्थ कार्ड वितरित कियें गयें।

बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देव, ब्लॉक प्रमुख गोविन्द सिंह दानू, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा, उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा, मोनिका, पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी एस.एस.वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह समेत जनपदस्तरीय अधिकारी मौजूद थे। 

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali