पर्वतारोहण शिविर में मुस्कान और तनिषा ने जीते मेडल

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-पर्वतारोहण शिविर में रामनगर महाविद्यालय की 79 यूके बटालियन एनसीसी इकाई की कैडेट मुस्कान और तनिषा ने मेडल जीते हैं। बता दें कि एनसीसी निदेशालय उत्तराखंड द्वारा रॉक क्लाइंबिंग एवं ट्रेनिंग कैंप पिथौरागढ़ में आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न राज्यों के एनसीसी कैडेटों द्वारा प्रतिभाग किया गया। शिविर में कैडेटों को सैन्य अधिकारियों द्वारा पर्वतारोहण का प्रशिक्षण दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉   उत्तराखंड- मौसम विभाग की अपडेट, इन जिलों में बारिश की संभावना

कैडेटों ने आर्टीफिशियल रॉक क्लाइंबिंग, रैपलिंग,जुमारिंग एवं प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण प्राप्त किया। कैडेटों ने इसमें काम आने वाले उपकरणों एवं सावधानियों की जानकारी भी प्राप्त की। शिविर में आयोजित प्रतियोगिताओं में रैपलिंग में रामनगर महाविद्यालय की कैडेट मुस्कान बिष्ट ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर मेडल अर्जित किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ग्रुप डांस में कैडेट तनिषा ने मेडल अर्जित किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-सरकार अशासकीय विद्यालयों के राजकीयकरण को तैयारः डॉ. धन सिंह रावत

शिविर से कैडेटों की रामनगर वापसी पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे, कमान अधिकारी कर्नल राजेश कौशिक, लेफ्टिनेंट कर्नल बी.एस.खनका तथा एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डी.एन.जोशी व लेफ्टिनेंट कृष्णा भारती ने कैडेटों को बधाई एवं शुभकामनाएं देकर कैडेटों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर चीफ प्रॉक्टर प्रो.एस.एस. मौर्य,एएनओ, लेफ्टिनेंट डी.एन.जोशी,एनसीसी बटालियन से सूबेदार मेजर पाकेश चौहान, सूबेदार महेश पाण्डे,बीएचएम तारा सिंह,सीएचएम पूरन सिंह सहित भास्कर बिष्ट ने कैडेटों के अदम्य साहस एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।